शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा पखवाडा के अर्न्तगत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने छात्रों को सड़क पर चलते एवं वाहन चलाते समय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण नियम एवं उपाय विस्तार से समझाये और सभी छात्रों को उक्त नियमों को पालन करने के लिए शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर चलते हुए बहुत सावधानी की आवश्यकता है क्योंकि यदि हम अधिक तेजगति से वाहन को चलते है तो दुर्घटना की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए हमें ट्रैफिक के सभी नियमों का कडाई से पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, मोहर सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, अंकुर कुमार, ब्रजपाल, प्रमोद कुमार, सुखदेव सैनी, योगेन्द्र कुमार, कुलदीप, अशोक सोम, सतेन्द्र कुमार, ब्रिजेश कुमार, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।