मुजफ्फरनगर(भोपा)। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में बेलड़ा निवासी प्रमोद प्रजापति की बहलाकर ले जाई गई दबंगों द्वारा नाबालिग लड़की की बरामदगी ना होने के विरोध में अति पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों लोगों ने मोर्चा के बैनर तले भोपा थाने पर धरना दिया जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
धरने को को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि प्रमोद प्रजापति की नाबालिक बच्ची दबंगों द्वारा बहलाकर उसे अगवा कर ली गई है और 15 दिन बाद तक भी पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई जिसकी वजह से समाज में काफी रोष है।
उन्होंने कहा कि अगर लड़की किसी दबंग समाज की होती तो अब तक बरामद कर ली होती लेकिन प्रशासन हमें बेवकूफ समझने की भूल ना करें लड़की को पुलिस जल्द बरामद करे नही तो समाज के सभी पशु घोड़े खच्चर बुग्गी थाने में बंधवा दूंगा नहीं तो पुलिस सुधर जाए वही काफी देर तक पुलिस अधिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति को मनाने में लगे रहे पुलिस अधिकारी द्वारा 3 दिन का समय मांगा गया।
पुलिस की ओर से कहा गया कि हमें हम इस मामले में पिछड़ा मोर्चा तीन दिन का समय दे हो सकता है हम एक-दो दिन में ही बरामद कर ले बस हमें 3 दिन का समय दिया जाए जिसके 3 दिन के अंदर हम लड़की को बरामद कर लेंगे इसके बाद मोहन प्रजापति ने धरने की समाप्ति की घोषणा की।
धरने में मुख्य रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात प्रजापति, प्रभारी सुखपाल कश्यप, ओम प्रकाश प्रजापति ,युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू प्रजापति,संजू प्रजापति, मनीष प्रजापति,युवा नेता संजीव प्रजापति, सुशील प्रजापति,राजवीर सिंह ,भूरा ठेकेदार ,रामकली ,वीरमति, सुदेश ,पूनम,बबीता,प्रमोद प्रजापति, विपिन पाल, राकेश सैनी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।