बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश में जनपद बुलन्दशहर के माप तौल विभाग में तैनात लिपिक दुजई लाल को एन्टी करप्शन मेरठ की टीम ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया ।
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि दिल्ली की कांटा तराजू बनाने वाली एक कंपनी बुलन्दशहर के झाझर कस्बे में धर्मकांटा लगा रही है। इस कंपनी के कर्मचारी प्रवीण कुमार से मापतौल विभाग में तैनात लिपिक दुजई लाल ने मैपिंग तथा वेरीफिकेशन के नाम पर कम्पनी के कर्मचारी प्रवीण कुमार से 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
इसकी शिकायत प्रवीण कुमार ने एंटी करप्शन विभाग मेरठ के अधिकारियों से की थी । इसी के तहत आज दोपहर 12:00 बजे प्रवीण कुमार माप तौल विभाग के लिपिक के ऑफिस में पहुंचा तथा लिपिक द्वारा रिश्वत की डिमांड करने पर कांटा तराजू बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी प्रवीण ने पंद्रह हजार की धनराशि उसके हाथ में दी।
इसी दौरान एंटी करप्शन विभाग की टीम ने लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत की धनराशि अपने कब्जे में कर ली तथा थाना देहात बुलंदशहर लाकर मुकदमा कायम करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।