नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अपनी बेगुनाही का सबूत रखेंगे। साथ ही वह आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से ईमानदारी के सर्टिफिकेट के रूप में वोट देने की भी अपील करेंगे, ताकि वह फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकें।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित किया था। पार्टी की ओर से आयोजित जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। आआपा के सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के पीछे जिस ईडी-सीबीआई को लगाया था, उन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेकर सत्ता में आएंगे।
उल्लेखानीय है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी। कोर्ट ने उन्हें बतौर मुख्यमंत्री किसी फाइल पर हस्ताक्षर करने, ऑफिस जाने और कैबिनेट की बैठक बुलाने पर रोक लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली सरकार में मंत्री रहीं आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।