Tuesday, April 8, 2025

अश्विनी कुमार ने झटके चार विकेट, मुंबई ने केकेआर को 116 पर ढेर किया

मुंबई। पदार्पण मैच खेल रहे मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (24 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से मुंबई टीम ने आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 16.2 ओवर में मात्र 116 रन पर ढेर कर दिया। लगातार दो मैच हार चुके मुंबई के लिए अश्विनी को पदार्पण का मौका देना जैकपॉट साबित हुआ। अश्विनी ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। अब तक मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया। पिच में इतना कुछ खास नहीं था, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने अधिकतम समय अपनी गलती से विकेट गंवाए।

अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। अंगकृश रघुवंशी ने केकेआर की तरफ से 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17 और मनीष पांडेय ने 19 रन बनाये। रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर केकेआर को 100 रन के पार पहुंचाया। वरना एक समय उसके नौ विकेट मात्र 99 रन पर गिर चुके थे। पहले दो ओवरों में ओपनरों सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक को गंवाने के बाद केकेआर की टीम संभल नहीं पाई और लगातार संघर्ष करती रही। मुंबई के गेंदबाजों खास तौर पर अश्विनी ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए केकेआर पर दबाव बनाये रखा और केकेआर के बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया जिससे टीम 116 रन तक ही पहुंच पाई। अश्विनी और चाहर के अलावा ट्रेंट बोल्ट, पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय