Sunday, May 19, 2024

मुज़फ्फरनगर में एशियन पदक पहलवान जोंटी ने जीती दो लाख रुपये की कुश्ती

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शाहपुर। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष स्व. राहुल बालियान व प्रधान स्व. जितेंद्र प्रधान की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल के समापन अवसर पर नामचीन पहलवानों के बीच कुश्ती आयोजित हुई। कुश्ती कोच प्रवीण कुमार ने बताया कि दो लाख रुपये की कुश्ती एशियन पदक पहलवान जोंटी व गुरु मेहर अखाड़े के पहलवान रोबिन के बीच हुई, जिसमें जोंटी विजेता बना।

सोनीपत के पहलवान प्रदीप व सुमित दहिया के बीच हुई एक लाख रुपए की कुश्ती में प्रदीप विजेता रहा। कोच ने बताया कि इसके अलावा शांतनु गढ़ी व  साहिल सोनीपत के बीच हुई कुश्ती में शांतनु, रमन रोहतक व प्रदीप दिल्ली के बीच हुई कुश्ती में रमन विजेता घोषित किया गया, जबकि संदीप भूरिया व अक्षय  छपरौली, विकसित छपरौली व रमन रोहतक  बीच हुई कुश्ती बराबरी पर रही।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दंगल में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक आदि नेताओं के अलावा द्रोणाचार्य व अर्जुन अवार्ड जगमेंद्र बालियान, अर्जुन अवॉर्ड शोकेंद्र तोमर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान विजेंद्र सिंह, विक्रांत, आजाद पहलवान, भारत कुमार व अर्जुन पहलवान आदि ने पहुंच पहलवानों का हौसला बढ़ाया। दंगल में हरियाणा के प्रसिद्ध गायकों ने गाने सुना कर जनता का भरपूर मनोरंजन किया।

दंगल के आयोजक कॉलेज के अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने सभी का आभार व्यक्त किया। दंगल में मंसूरपुर गन्ना समिति के चेयरमैन अरुण बालियान, गांव कुटबी के प्रधान विश्वेंद्र बालियान, जिला पंचायत सदस्य सलीम चौधरी, प्रवीण बालियान, कल्लू प्रधान, नीटू बालियान, अशोक तोमर, चमन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार व ऋषिपाल सिंह आदि का योगदान रहा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय