Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में छत पर कब्जा को लेकर मारपीट, हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-5 में छत पर कब्जे को लेकर मारपीट की मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। डरे हुए परिवार ने डायल-112 पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित परिवार के चार सदस्यों को लेकिन संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंची और मेडिकल परीक्षण कराया।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

 

पीड़ित अजय कपूर ने बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें इंदिरापुरम थाने बुलाया है। पत्नी, पत्नी की बहन और बेटी से मारपीट का आरोप अजय कपूर पुत्र सुरेंद्रनाथ कपूर ने बताया कि वह सेक्टर- पांच के भूखंड संख्या- 917 के स्वामी हैं। भूतल वह स्वयं अपने परिवार के साथ रहते हैं जबकि पहला और दूसरा फ्लोर बेच दिया। अजय का कहना है कि उन्होंने रूफ राइट अपने पास ही रखा हुआ लेकिन द्वितीय तल पर रहने खुद को सरकारी विभाग से बताते हुए छत कब्जाने के लिए दबाव बनाते हैं।

 

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

इसी क्रम में उन्होंने मेरे, मेरी पत्नी, बेटी और पत्नी की बहन के साथ मारपीट की है। मारपीट पर मेरी कनपटी से खून बहते देख बच्चों ने डायल-112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ही हमें मेडिकल के लिए संयुक्त जिला अस्पताल लेकर गई।

 

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

हमलावरों में एक बाहरी व्यक्ति भी शामिल अजय कपूर का आरोप है कि हमलावरों ने पहले मेरी 14 साल की बेटी को रास्ते में रोककर धमकी दी थी कि छत पर आओगे तो अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा भी कई बार इस तरह के प्रयास किए जाते रहे हैं। बाहर से आए एक व्यक्ति ने भी खुद को सरकारी विभाग से बताते हुए दवाब बनाने का प्रयास किया और मारपीट की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय