गाजियाबाद। नाबालिग किशोर ने कार चलाते हुए एक आठ साल के मासूम की जान ले ली। इसके अलावा कई अन्य घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़े होकर गोलगप्पे खा रहे लोगों पर एक कार तेजी से चढ़ गई। माना जा रहा था कि हादसा चालक के नशे में धुत होने से हुआ होगा, लेकिन जांच में पता चला कि नाबालिग के हाथ में कार का स्टेयरिंग था।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
हड़बड़ाहट में उसका पैर ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार स्पीड पकड़ते हुए लोगों को रौंदती चली गई। पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर कार स्वामी, उसके मामा का गिरफ्तार कर लिया। जनकपुरी में हुआ था हादसा साहिबाबाद इलाके की जनकपुरी कालोनी में खजूरी पार्क के पास यह हादसा उस समय हुआ था जब अपने परिवार के साथ आठ साल का मासूम भी गोल गप्पे खा रहा था।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग को पकड़ा और कार देने के आरोप में उसके मामा को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए थे। गोल गप्पे बेचने वाले अखिलेश को भी चोट आई थी। शालीमार गार्डन का है पीड़ित परिवार शालीमार गार्डन नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह किसी काम से बाहर अपने परिवार पत्नी, बेटे और बेटी को साथ लेकर जा रहे थे, तभी खजूरी पार्क के पास खड़े होकर गोल गप्पे खाने लगे।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
इसी बीच पीछे से एक बेकाबू तेज रफ्तार कार आई और कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में उनका आठ साल का बेटा युवराज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवराज की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मासूम के पिता नितिन ने पुलिस को दी तहरीर में एक लड़के के द्वारा नशे की हालत में कार चलाए जाने का आरोप लगाया था। कार के कई लड़के- लड़कियां सवार थे।