Friday, November 22, 2024

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के हमराह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल!एसपी बोले करवाएं जांच

मेरठ। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) के हमराह होमगार्ड का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। हमराह एक पूर्व हेड कांस्टेबल के बेटे पर उत्पीडन करने का आरोप लगाकर वीडियो को फर्जी बता रहा है। एसपी यातायात ने जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में टीएसआई का हमराह शिवकुमार एक युवक को सड़क किनारे ले जाता है। इसके बाद युवक टीएसआई के हमराह को कुछ देता है। युवक द्वारा दी गई रकम हमराह अपनी जेब में रखता है। वीडियो वायरल होने के बाद शिवकुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले परतापुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक अधिवक्ता उनके पास आकर रुका और एक आनलाइन चालान के बारे में बातचीत करने लगा। जानकारी मिलने के बाद वह चला गया।

उसने बताया कि एक हेड कांस्टेबल का बेटा कई दिनों से उसको परेशान कर रहा है। वह खुद को एक यूट्यूबर बताकर चेकिंग स्थल पर आकर खड़ा होता है। युवक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर युवक वीडियो बनाता है। हमराह का कहना है कि पैसे लेने की बात गलत है। आरोपी होमगार्ड ने कहा कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय