Wednesday, May 22, 2024

मेरठ की एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। सहारनपुर में मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने सदर तहसील से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को हिरासत में लिया है। एक किसान में एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आपको बता दें कि मेरठ एंटी करप्शन की टीम किसान की शिकायत के बाद मंगलवार की दोपहर सहारनपुर पहुंचे। किसान को एंटी करप्शन की टीम ने 5 रुपए केमिकल लगे हुए दिए। एंटी करप्शन की टीम सदर तहसील के बाहर ही चारों तरफ फैल गई, जैसे ही किसान ने लेखपाल को 5 रुपए दिए कभी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को थाना सदर बाजार लेकर आ गई। उसका जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया। अब एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को मेरठ के लिए लेकर रवाना होने वाली है।

तहसील सदर के गांव दतौली मुगल के रहने वाले किसान मोहब्बत अली अपने खेत की चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के लिए चक्कर काट रहा था। किसान का आरोप है कि इसकी शिकायत वह कई बार तहसील दिवस में भी कर चुका है। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। ऐसे में मजबूर होकर उसने एंटी करप्शन को शिकायत की जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

हैरानी की बात यह है सदर तहसील डीएम कार्यालय में ही स्थित है। डीएम की नाक के नीचे रिश्वतखोरी चल रही थी। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ किया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय