Saturday, April 19, 2025

मेरठ में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बैठक, पूर्व वक्फ मेंबर इरफान ने किया समर्थन

मेरठ। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर पक्ष और विपक्ष में जोरदार आवाजें उठ रही हैं। पश्चिम बंगाम में
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में हिंसा हो रही है। वहीं मेरठ में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर इससे संबंधित फैली तमाम भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्फ बोर्ड के पूर्व मेंबर इरफान ने भी भाग लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

 

इस दौरान इरफान ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करते हुए इसको मुस्लिमों के हित में बताया। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और शासन में कमियों को दूर करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ पेश किया गया था। इन संशोधनों का उद्देश्य अधिक स्पष्टता प्रदान करना, समावेशिता सुनिश्चित करना और वक्फ संपत्तियों के बेहतर उपयोग के लिए प्रशासनिक ढांचे को बेहतर करना है।

 

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

 

जानकारी देते हुए इरफान ने कहा कि आठ अगस्त, 2024 को वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करने और वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकसभा में दो विधेयक, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 पेश किए गए थे। उन्होंने कहा कि मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025 का प्राथमिक उद्देश्य मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को निरस्त करना है, जो एक औपनिवेशिक युग का कानून है और आधुनिक भारत में वक्फ संपतियों के प्रबंधन के लिए पुराना और अपर्याप्त हो गया है। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में एकरूपता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, इस प्रकार इस निरर्थक कानून के निरंतर अस्तित्व के कारण होने वाली विसंगतियों और अस्पष्टताओं को समाप्त करना है।

यह भी पढ़ें :  वक्फ अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, दस पुलिसकर्मी घायल

 

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने टेंट लगाकर शुरू किया धरना, बोले- योगी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में !

 

 

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में मुद्दों और चुनौतियों का निवारण किया जा सके। संशोधन विधेयक भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना चाहता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय