मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त रायफल जिंदा कारतूस सहित बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक किठौर बृजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना किठौर पुलिस ने जानलेवा हमले के चार आरोपी सद्दाम पुत्र आकिल निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ को नियमानुसार पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्त की निशानदेही से उपरोक्त अभियोग से संबंधित एक रायफल .315 बोर देशी व तीन जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद की गयी है। जो घटना के समय प्रयोग में लायी गयी थी।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
पुलिस ने बताया कि वादी उजैर अहमद पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ की तहरीर पर सद्दाम, अकील, जफर पुत्रगण आकिल, दानिश उर्फ दाउद पुत्र महबूब, वसीम पुत्र इसरार,वहाब पुत्र फैजुल हसन और वसीम पुत्र अब्दुल खालिक उर्फ भुल्लन व राशिद पुत्र अब्बास समस्त नि0गण ग्राम ललियाना मेरठ व कुछ अन्य अज्ञात द्वारा जान से मारने की नीयत से वादी के उपर रायफल, तमंचों, बंदूक से गोली चलाना जिससे वादी का बाल बाल बच जाना व गोली अयान को लग जाना व वादी के साथ लाठी डंडो व लोहे की राड से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना किठौर मेरठ पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने रिमांड पर लिये गये अभियुक्त सद्दाम पुत्र आकिल निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ से एक रायफल और कारतूस बरामद किया है।