मेरठ। मेरठ में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी ठेकेदार के आवास पर छापा मारा है। सरकारी ठेकेदार का नाम पंकज मित्तल है। पंकज बड़े-बड़े ठेकों की ठेकेदारी करते हैं।
शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द
थाना टीपी नगर क्षेत्र में कारोबारी पंकज मित्तल के घर पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जाता है कि ठेकेदार बिल्डर के घर ईडी का छापा पड़ा है। कारोबारी पंकज मित्तल के घर पहुंची ईडी की टीम ने सभी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। टीम ने करीब एक घंटे बाद सभी के मोबाइल वापस लौटा दिया।
थाना टीपी नगर स्थित रघुकुल बिहार में रहने वाले सरकारी ठेकेदार व कारोबारी पंकज मित्तल के घर और कार्यालय पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की। पंकज मित्तल पुत्र क्रांति प्रसाद गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है। बिजली विभाग और सड़क निर्माण के बड़े ठेकेदार हैं। साथ में ही बिल्डर भी हैं। लखनऊ की उन्नति फॉर्चून बिल्डर से भी यह जुड़े हुए हैं। बताया गया है कि गाजियाबाद में भी इनकी फर्म है।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम ने पंकज मित्तल के रघुकुल बिहार में पहुंचकर छापे की कार्रवाई की। पत्नी रिता मित्तल, बेटा शिवांग मित्तल व पुत्रवधू को ईडी की टीम ने घर से बाहर नहीं जाने दिया। टीम ने सभी परिजनों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए। बताया गया है कि ईडी ने इससे पहले पंकज मित्तल को नोटिस भेज कर जांच करवाई में सहयोग की बात की थी। ईडी की टीम पत्रावली, धन, संपत्ति आदि की जांच कर रही है।