Sunday, April 20, 2025

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल इनामी अपराधी दबोचा गया

नोएडा। अपने साथियों के साथ मिलकर एसटीएफ कर्मचारी से उसकी मारूति ईको कार में रखी पिस्टल, वाईफाई डिवाइस समेत अन्य सामान को लूटने की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के एक ईनामी बदमाश को थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

 

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के खिलाफ थाने में 4 मुकदमें विभिन्न आपराधिक मामले में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि बदमाश असलाह के बल पर डकैती व लूट की घटनाएं करने में माहिर है।

 

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

 

शुक्रवार को दिन-दहाड़े पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा एटीएस गोल चक्कर के पास  चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूका और भागने का प्रयास करने लगा।

 

शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द

 

 

उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया तो उसके द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान सुकेश पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम हिनरोटी थाना ककोड़ जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 1 तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा, चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में डब्ल्यूटीसी बिल्डर की परियोजनाओं में फंसे खरीदारों ने किया प्रदर्शन

 

 

एडीसीपी ने बताया कि घायल अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की गहन जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सुकेश रजिस्टर्ड गैंग डी-181 का सक्रिय सदस्य है। इस गैंग का गैंग लीडर निखिल है जो वर्तमान में जेल में है। इस गैंग द्वारा वर्ष 2022 में एसटीएफ कर्मचारी से उसकी मारूति ईको कार में रखी पिस्टल, वाईफाई डिवाइस को लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

 

 

 

 

अभियुक्त सुकेश अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर अनुचित भौतिक व आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जनता को डरा धमकाकर अवैध असलाह के बल पर डकैती व लूट की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देने में माहिर है। अभियुक्त थाना गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा ह।ै जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय