मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के नसीरपुर रोड पर उस समय हंगामा देखने को मिला ज़ब गोकशी की सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता व गोसेवक गोकशी की सूचना पर वहां पहुंचे जहां उन्हें गौवंश के कटे हुए अवशेष मिले। इसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व गो सेवकों द्वारा इस मामले की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी जिस पर नई मंडी पुलिस आनंद फानन में मौके पर पहुंची एवं पूरे मामले का जायजा लिया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व गौ सेवक विवेक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अक्सर गोकशी होती रहती है एवं कई बार पुलिस को सुचना देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये। फिलहाल पुलिस गोकशी के इस पुरे मामले की जांच में जुटी गई है।