मुजफ्फरनगर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व हाल ही में लोकसभा का चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान ने कहा है कि कोई भी कार्यकर्ता अपने मन में मेरी हार को लेकर कोई मलाल न रखें। इस हार की जिम्मेदारी मेरी है। अब पार्टी की सेवा करूंगा और कार्यकर्ताओं के बीच रहूंगा।
भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बैठक की। बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत व सहयोग करने वाले सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और आने वाले समय में प्रत्येक कार्यकर्ता व जनता के बीच में सेवा भाव के साथ रहने का वादा किया।
डा. संजीव बालियान ने कहा कि अब मैं कहीं नहीं जा रहा, आप लोगों के बीच ही रहूंगा। किसी भी कार्यकर्ता को मेरी दिन में या रात में जब भी जरूरत होगी, मैं हाजिर हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अब 24 घंटे मैं आपके बीच रहूंगा और मुजफ्फरनगर की जनता के बीच रहूंगा, अब मिलकर काम करूंगा। पार्टी जो काम देंगी वह पूरी मेहनत से करूंगा, मैं अब भी बूथ अध्यक्ष से काम शुरू करने की क्षमता रखता हूं। आने वाले जो भी चुनाव होंगे, उनमें कार्यकर्ता के रूप में काम करने को तैयार हूं।
पिछले दस साल के सांसद के कार्यकाल में पूरी मेहनत के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में काम किया और इतनी सडकें व अन्य निर्माण कार्य कराये हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इस विकास यात्रा को आप सबके साथ मिलकर आगे बढाने का कार्य किया जायेगा।
डा. संजीव बालियान ने कहा कि भले ही अब मैं सांसद न रहा हूं, लेकिन केन्द्र में भी और प्रदेश में भी मेरी पार्टी की सरकार है, इसलिए विकास कार्य की गति यूं ही चलती रहेगी। डा. संजीव बालियान ने कहा कि आज की बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्हें चुनाव के बाद धन्यवाद देने के लिए ही आज यह बैठक की गई है।
उन्होंने बताया कि 4 जून को परिणाम आने के बाद दिल्ली में मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल हुआ और फिर शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। बीते दिवस मीडिया बन्धुओं से मिलकर ही उनका आभार जताया और आज भाजपा के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका आभार व धन्यवाद करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं के ऊपर हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो कमी रही है, मेरी रही है, कार्यकर्ता अपने मन से हार का मलाल निकाल दें।