जालौन। कोच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी में किसान ने आठ लोगों पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में रविवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी किसान नीरज अग्रवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिरावटी गांव के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। तभी गांव के सुधीर सिंह, आशुतोष और छह अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंच गए। खेत जोतने से मना करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की।
यह भी कहा कि अगर तुम्हें कृषि कार्य करना है तो मुझे रंगदारी में 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मेरा भाई और मेरे पिता भी साथ में थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही पीड़ित को धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित ने पूरे मामले में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।