मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने जानलेवा हमले की घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शबाना पत्नि शाहिद निवासी तारापुरी गत्ते वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ की तहरीर आधार पर थाना ब्रहमपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त जैद पुत्र गुलफाम निवासी अखलाख वाली गली लिसाडी रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष का नाम सामने आया था।
एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने प्रकाश में आये अभियुक्त जैद पुत्र गुलफाम निवासी अखलाख वाली गली लिसाडी रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ को नूर नगर हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।