Monday, March 17, 2025

महिला दिवस पर 2500 रुपये की सहायता की मांग, आतिशी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आतिशी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 की सहायता राशि जमा की जाएगी।

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

उन्होंने यह भी कहा था कि सभी महिलाएं अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें ताकि उन्हें तुरंत मैसेज प्राप्त हो सके। लेकिन 8 मार्च के दिन महिलाएं अपने फोन की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठी हैं, ताकि बैंक से पैसे जमा होने का मैसेज आ जाए। आतिशी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी और दिल्ली की लाखों महिलाओं को आज उनके खाते में 2500 आने की सूचना मिल जाएगी।”

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

गौरतलब है कि चुनाव में मिली हार के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी अब भाजपा के किए गए वादों और दावों को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। इसके अलावा लगातार अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी भाजपा के सभी दावों और वादों को पहले ही उनके जुमले बता चुकी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनावी वादे कभी भी पूरे नहीं होते और भाजपा के नेता जो कहते हैं वह नहीं करते।

 

 

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

 

इस बार आम आदमी पार्टी ने निशाना केंद्र सरकार पर और प्रधानमंत्री मोदी पर साधा है। आप का कहना है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 की राशि उनके बैंक अकाउंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पहुंच जाएगी। जिसको लेकर लगातार ‘आप’ उन पर हमलावर बनी हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय