Monday, February 24, 2025

आतिशी ने साबित कर दिया कि वो अपनी गुरु की सच्ची चेली है – प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से क्राउंड फंडिंग की अपील की है, जिसे लेकर अब कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने निशाना साधा है।

 

 

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

 

उन्होंने शराब घोटाले का हवाला देते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या आतिशी जी ने अभी तक सीएजी की रिपोर्ट नहीं देखी है? रिपोर्ट से यह साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें 11 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। क्या इससे भी ज्यादा खर्चा विधानसभा चुनाव में आएगा? आम आदमी पार्टी ने जो लूट मचाई है, क्या वो पर्याप्त नहीं है? कांग्रेस नेता ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि आतिशी तो अपने गुरु (अरविंद केजरीवाल) की चेली हैं। कहतीं कुछ हैं और करती कुछ और हैं। आपका दोहरा मापदंड अब सामने आ रहा है। शराब घोटाले से जितनी रकम सामने आई है, उससे तो मैं कहूंगा कि कई राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकते हैं।

 

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

 

लेकिन, आतिशी ने अपने कृत्य से साफ जाहिर कर दिया है कि वो अपने गुरु की सच्ची चेली हैं। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दिल्ली में होने वाली चुनावी रैली पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वो सधे हुए एक अनुभवी नेता हैं। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर तय किया है। देश की जनता उन्हें पसंद करती है। दिल्ली की जनता मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों से त्रस्त है। ऐसे में लोग अब कांग्रेस को एक नई उम्मीद की किरण के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हमारी पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराने जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में शीला दीक्षित के दौर की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए अपने चुनाव अभियान के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 10 जनवरी शाम 5:30 बजे तक पार्टी के डोनेशन पेज पर 278 लोगों ने कुल 15 लाख 15 हजार 930 रुपये दान किए हैं। सीएम आतिशी ने क्राउड फंडिंग का सहारा लेते हुए दावा किया कि लोगों ने पार्टी की ईमानदार राजनीति का समर्थन करते हुए पैसे दान किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने किसी भी व्यापारी से पैसे नहीं लिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय