Wednesday, January 8, 2025

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को फटकारा, चुनाव में काम पर वोट मांगें, गालियों से नहीं

 

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आतिशी इस मुद्दे पर बोलते हुए भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

 

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “चुनाव राजनीति में काम और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए, गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों से नहीं। यह बेहद दुखद है कि आज के दौर में महिला नेताओं को इस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है।”

 

यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 60 साल से कम उम्र वाले ही भर सकेंगे नामांकन !

उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को जवाब दें जो राजनीति को नीचे गिराने का प्रयास करते हैं। आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता समझदार है और वह गालियों की राजनीति को खारिज कर विकास के आधार पर फैसला करेगी।” रमेश बिधूड़ी के बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। आतिशी के समर्थन में आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी भाजपा पर निशाना साधा है।

 

 

 

 

दरअसल, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने उनके पिता के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन आयाेजित किया। इस दौरान रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते समय आतिशी अत्यंत भावुक हो गईं। उनका गला भर आया और आंखों से बरबस आंसू बहने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने को संभाला और संयत होते हुए कहा कि मेरे पिताजी जिंदगीभर शिक्षक रहे। दिल्ली के हजारों निम्न और मध्यम वर्ग के बच्चों को पढ़ाया। आज वो 80 साल के हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी अब चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। इतने बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, मैं सोच नहीं सकती।

आतिशी ने कहा, “बिधूड़ी 10 साल सांसद रहे, उन्होंने उस दौरान कालकाजी इलाके में कितना काम किया, वो गिनवाएं। वो बताएं कि पांच साल में मैंने बतौर विधायक कितना काम किया, अगर उसकी तुलना में उनका काम बेहतर है तो उस पर वोट मांगें। वो बताएं कि आतिशी ने एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई। आतिशी ने 100 सीसीटीवी कैमरा लगवाया तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरा लगवाया। आतिशी ने अगर 1000 लाइटें लगवाईं तो मैंने 5000 लाइटें लगवाईं। वो अपने काम के बलबूते वोट मांगते तो अच्छा होता। वो मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं, ये बहुत दुख की बात है।”

बिधूड़ी के बयान काे लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट किया, “भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशीजी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है। बिधूड़ीजी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशीजी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर विवादित बयान दिया था। एक सभा में बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं। उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है। कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम (मार्लेना) हटा दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!