वाराणसी। यूपी एटीएस ने शनिवार को जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्करों को वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग स्थित सोयेपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर 97 हजार 500 रुपये भारतीय जाली नोट और विमान का टिकट भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार तस्कर दीपक कुमार और चंदन सैनिक प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज के निवासी हैं। इन तस्करों ने पूछताछ में एटीएस के अफसरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। दोनों तस्करों ने बताया कि बांग्लादेश से भारतीय जाली मुद्रा लाकर उनका गैंग पश्चिम बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाता है। यूपी में अलग- अलग जिलों में तस्करी के माध्यम से जाली रूपयों को खपाया जाता है।
एटीएस के अफसरों के अनुसार दोनों बड़े ही शातिर तस्कर हैं। जो लगातार इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त रहकर तस्करी एवं अन्य अपराधिक कार्य कर रहे हैं। अभियुक्त दीपक कुमार पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में थाना मंधाता प्रतापगढ़ से एवं अभियुक्त चंदन सैनिक दो बार गांजा तस्करी एवं वाहन चोरी में जेल जा चुका है।