मेरठ। शिवरात्रि पर मेरठ में एटीएस कमांडो ने औघड़नाथ मंदिर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। वहीं दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल मंदिर के आसपास तैनात किए गए हैं। 24 कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को 3:27 बजे से चतुर्दशी शुरू होगी, तभी से कांवड़िये जलाभिषेक करेंगे। देर रात तक 20 हजार से अधिक कांवड़िये मंदिर के आसपास पहुंच गए। दिन में 15 हजार शिवभक्तों ने हाजिरी का जल चढ़ाया।
अन्य शिवालयों में भी हाजिरी का जल चढ़ाया गया। शहर के लोग पूरे परिवार के साथ कांवड़ लाए। इनमें पांच साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे भी शामिल रहे। जलाभिषेक के लिए नैंसी चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि समिति द्वारा प्रशासनिक पंडाल, जूता चप्पल स्टैंड लगाए गए।
88 सेवादार और मंदिर समिति पदाधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि शिवरात्रि पर 72 वर्ष के बाद केवल 12 घंटे के लिए भद्रावास योग बन रहा है, जो चतुर्दशी को बहुत ही पुण्यकारी बना रहा है।