पटना। पटना उच्च न्यायालय सहित देश की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया। राहत की बात रही कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस के मुताबिक, अदालतों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद तत्काल एटीएस, पटना पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची। इसके बाद चारों तरफ छानबीन की गयी। हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस बीच, यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस के अधिकारी भी उच्च न्यायालय पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान पटना उच्च न्यायालय परिसर में चप्पे- चप्पे की तलाशी ली गई।
डीएसपी (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गयी है। पुलिस जांच करने में जुटी है कि ई मेल कहां से और किसने भेजा है।