मीरजापुर। नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी के पीड़िता से सुविधा शुल्क की मांग का ऑडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने आरोपी एम्बुलेंस चालक को बर्खास्त कर दिया है।
मामला मड़िहान तहसील क्षेत्र के लालपुर गांव का है। अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की गई थी। आरोप है कि बेटी पैदा होने पर सौ रुपये और बेटा पैदा होने पर कुछ बढ़ाकर रुपये की मांग की जाती है। जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने आरोपी एम्बुलेंस चालक दुर्गेश पाल को बर्खास्त कर दिया।
आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी से लेकर अस्पताल के लिपिक तक सुविधा शुल्क से अछूते नहीं हैं। प्रसुताओं को मिलने वाली सुविधाओं से लेकर जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए सुविधा शुल्क देने पड़ते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। एम्बुलेंस चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।