Saturday, January 18, 2025

पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाए जाने पर अवध ओझा ने दिया केजरीवाल को धन्यवाद

नई दिल्ली। हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मशहूर शिक्षक अवध ओझा को पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट पर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधायक हैं। अब मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उतारा गया है। अवध ओझा ने आप नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। आप नेता ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “सबसे पहले, मैं पटपड़गंज की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं और ‘आप’ और उसके कार्यकर्ताओं को भी सहृदय धन्यवाद देता हूं।” यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पटपड़गंज से ही क्यों लड़ना चुना, अवध ओझा ने कहा, “यह मेरी ही मांग थी। मेरा परिवार विनोद नगर में रहता है।

चूंकि शिक्षा क्षेत्र से मेरा जुड़ाव है, इसलिए मेरा झुकाव पटपड़गंज की तरफ था। पटपड़गंज से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ चुके थे और विधायक रहे थे। अब उन्हें जंगपुरा से सीट मिल गई है।” मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से लड़ने पर भाजपा के तंज पर उन्होंने कहा, “हम उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन हम शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं।” उल्लेखनीय है कि अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने आप की तारीफ करते हुए कहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2015 के बाद सीबीएसई बोर्ड के 97 प्रतिशत रिजल्ट आए हैं। साल 2015 में सरकारी स्कूल के 15 छात्र आईआईटी के लिए सिलेक्ट हुए थे।

साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 783 हो गई है। जहां लोग सोचते थे कि सरकारी स्कूल के लड़के कुछ करने के काबिल नहीं होते हैं, वह कॉन्सेप्ट आम आदमी पार्टी ने बदल दिया है। मोहल्ला क्लीनिक मतलब एक आम आदमी जो दिन में 200 रुपये कमाता है, वह कैसे प्राइवेट डॉक्टर की फीस चुकाएगा। सरकारी अस्पताल में तो लंबी लाइन है। लेकिन, मोहल्ला क्लीनिक ने एक सुविधा दी है कि हर आदमी इलाज करा सकता है, डॉक्टर से मिल सकता है। यह बहुत क्रांतिकारी कदम है। इसकी सराहना की जानी चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!