Thursday, December 19, 2024

Rising Rajasthan Summit में पीएम मोदी ने बताई 4D की ताकत

 

जयपुर। राजस्थान में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और इसे राज्य की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। पीएम मोदी ने समिट में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और निवेशकों का स्वागत किया।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

 

भारत के विकास की तारीफ

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भारत के हालिया विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज हर विशेषज्ञ और निवेशक भारत के विकास को लेकर उत्साहित है। भारत ने “रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म” के मंत्र के तहत हर क्षेत्र में उन्नति की है। पीएम ने बताया कि आजादी के सात दशकों बाद भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में वह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

 

मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

‘4D’ की ताकत का जिक्र

पीएम मोदी ने ‘4D’ – डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डाटा, और डिलिवरी – की ताकत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र की सफलता और विविधता के मिश्रण ने देश को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि कैसे डिजिटल तकनीक से हर क्षेत्र और वर्ग को लाभ हो रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

राजस्थान के विकास का भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की प्राथमिकता न तो देश का विकास था और न ही उसकी विरासत की सुरक्षा, जिसका असर राजस्थान पर पड़ा। उन्होंने बताया कि अब उनकी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है, जिससे राजस्थान को भी लाभ हो रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय