नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति की कार के पीछे एक अन्य व्यक्ति ने अपनी कार लगा दिया। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की तथा उनकी कार में अपनी कार को बैक करके तीन बार टक्कर मारा। घटना की रिपोर्ट बीती रात को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दर्ज किया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सोसायटी में रहने वाले नंदन मिश्रा ने बताया कि 7 फरवरी को उनकी कार आम्रपाली सोसाइटी के पास खड़ी थी, एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी मारुति ब्रेजा कार उनकी कार के पीछे लगा दिया। वह आफिस जाने के लिए घर से निकले थे, उनकी कार के पीछे कार लगी होने की वजह से उन्हें परेशानी हुई।
कुछ देर बाद कार का मालिक वहां पर आया तो उन्होंने कहा कि आपने मेरी कार के पीछे कार लगा दिया है, जिसकी वजह से मुझे ऑफिस जाने में देर हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बात से आक्रोशित कार मालिक ने उनके साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसने कहा कि तुम्हें गोली मार दूंगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार कार मालिक ने अपनी कार स्टार्ट करने के बाद उनकी कार में तीन बार टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।