मेरठ। अग्निशमन सेवा सप्ताह के आयोजन में प्रथम दिन आज अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्र, अग्निशमन अधिकारी पुलिस लाईन रामकृपाल सिंह एवं फायर सर्विस/पुलिस लाईन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों भी उपस्थित रहे।
समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुश्पचक्र चढाकर दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्र्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा पिन फ्लैग लगाये गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। जो कि फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौराहा, कमिश्नरी चौराहा जीरो माईल्स, बेगमपुल, ईव्ज चौपला, हापुड अड्डा, सोहराबगेट बस अड्डा, तेजगढी चौपला, जेल चुंगी व सीताराम पुलिया से होते हुए पुलिस लाईन गेट नं0-04 से वापस फायर स्टेशन तक निकाला गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दिनांक-14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमे काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस घटित भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने की कोशिश मेंं 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष 14 अप्रैल को ‘‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’’ एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक ‘‘अग्निसुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी मनाये जाने वाले ‘‘ अग्नि सुरक्षा सप्ताह’’ में प्रचार-प्रसार की Theme निम्नवत है-
“Unite to Ignite,a fire safe India”
‘‘एकजुट हो,अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करे। ’’
अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि के दुष्परिणामों की ओर आकर्षित करना एवं उन्हे अग्नि से बचाव, अग्नि को रोकने तथा अग्नि की रोकथाम के उपायों के सम्बन्ध में अवगत कराना व जन जागृति पैदा कराना है। जनपद के अन्य फायर स्टेशन मवाना, घण्टाघर, एवं परतापुर में भी आज शोक परेड का आयोजन किया गया।