सहारनपुर (सरसावा)। भाई ने ही अपने साथियों के माध्यम से अपनी सगी बहन से 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिलाया है। बार-बार बयान बदलने पर जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी भाई ने सारा मामला उगल दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया है। जानकारी के अनुसार छापुर गांव निवासी नारायण सिंह ने 12 अप्रैल को थाने पहुंच बताया कि उसकी बहन पूजा, भाई गुरमीत तथा बहन के ससुर और उसकी भांजी बाइक से सरसावा जा रहे थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसकी बहन से थैला छीन लिया और भाग खड़े हुए। थैले में 50 हजार रुपये और कपड़े आदि थे। पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी ली।
इस दौरान गुरमीत बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे उस पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरा मामला उगल दिया। गुरमीत ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने अपनी बहन से 50 हजार रुपये का कर्जा लिया था। बीते दिनों उनकी जमीन बिकने पर रुपये आए। उन्होंने गांव में बहन को बुलाकर 50 हजार रुपये वापस कर दिए। वह बहन पूजा उसके ससुर तथा भांजी को छोड़ने सरसावा जा रहा था। पहले ही उसने अपने दो साथियों गांव के ही नितिन पुत्र भूपेंद्र तथा गुरमीत पुत्र विजेंद्र से सेटिंग कर ली थी।
हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
उन्होंने बीच रास्ते में उसकी बहन से थैला छीन लिया तथा भाग गए थे। इसके बाद में अपने भाई नारायण सिंह के साथ थाने पहुंच पुलिस को लूट की जानकारी दी। मौका मिलने पर उसने अपने साथियों से लूटी गई रकम भी चुपचाप बांट ली। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम एवं कपड़े इत्यादि बरामद कर लिए हैं।