Sunday, February 23, 2025

मुजफ्फरनगर में गांधी कॉलोनी बन गई अयोध्या धाम, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर की पॉश कॉलोनी गांधी कॉलोनी में अयोध्या धाम का नजारा देखने को मिला। निरंतर 12 घंटे से भी अधिक चले कार्यक्रमों में सभी भक्तों ने श्रीराम की भक्ति में डूब कर खूब लुत्फ उठाया । प्रातः 11:00 बजे से कॉलोनी के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई, जो महाआरती के साथ संपन्न हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

 

श्रीश्री गोलोक धाम से प्रभु श्रीराम माता जानकी सहित सभी भाई एवं हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा गांधी कॉलोनी के मुख्य मार्गो से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जनों ने भाग लिया इस दृश्य को देखकर कई लोगों ने कहा कि ऐसा दृश्य गांधी कॉलोनी में बहुत कम देखने को मिलता है। शोभायात्रा लगभग 7:30 बजे लक्ष्मण मंदिर के बाहर मेन रोड पर आयोजित भजन संध्या में आकर संपन्न हुई भजन संध्या में देर रात तक भक्तजनों ने श्रीराम के भजनों का आनंद लिया इसके बाद भंडारे की व्यवस्था की गई थी, सभी व्यवस्थाओं में गांधी कॉलोनी की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर संयुक्त रूप से बढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में सभासद अमित पटपटिया ने सभी का धन्यवाद दिया।

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, बारात घर समिति, गोलोक धाम सेवा समिति, श्रीगुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर, समर्पित युवा समिति , एमरल्ड क्लब, माता वैष्णो देवी मंदिर समिति,समर्पित महिला शक्ति, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी, युवा पंजाबी समाज, भगत सिंह सेवादल, युवा पंजाबी संगठन व्यापार मंडल गांधी कॉलोनी, आर्यसमाज मंदिर,पंजाबी समाज समिति मुजफ्फरनगर, महाकाल लंगर सेवा, शाहिद भगत सिंह सेवा दल सहित सभी संगठनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय