मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर परिवार व विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल लक्ष्मीनगर द्वारा प्रभु श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या अंतर्गत प्रभु श्री राम जी के नाम एक भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम ध्वज यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर पर पंडित जी ने विधि विधान से पूजन कराया। यजमान वैभव सपत्नीक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक उमाशंकर, प्रांत गौ रक्षा उपाध्यक्ष ललित माहेश्वरी विहिप नगर अध्यक्ष नितिन तायल, नीतीश ऐरन, एवं ललित अग्रवाल सपत्नीक, अमरीश गोयल सपत्नीक, श्री सालासर बालाजी धाम के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर कमल गुप्ता, अजय मित्तल, पवन गोयल, नितिन तायल व विपुल गर्ग आदि मुख्य श्री रामध्वज मंदिर प्रांगण से बाहर लाकर ध्वज यात्रा का शुभारंभ किया।
श्रीराम ध्वजा यात्रा में दो रथ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिन पर श्री राम मंदिर के मॉडल के साथ लगभग चार माह के बाल रूप श्रीराम के साथ 8 माह के श्री हनुमान, 12 से 15 वर्ष के बालक श्री राम जी की वेशभूषा मे अति प्यारे लग रहे थे श्रीराम ध्वज यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुष भक्तजन दो डीजे की भजनों की धुन पर नाच गाते ध्वज लहराते चल रहे थे। यात्रा मार्ग में भक्तजनों ने पुष्प वर्षा कर भारी स्वागत किया ।
श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार आयुष गोयल, तुषार शर्मा,कार्तिक गोयल , कुणाल भारद्वाज, दीपांशु शर्मा, शिवम शर्मा, संचित गर्ग, वरुण गर्ग, अक्षत बंसल, अक्षांस मित्तल, कपीश गोयल, शौर्य तायल, अर्जुन तायल, यश गर्ग, केशव , सार्थक गोयल, विपिन शर्मा,रजत कुमार व महिला सेवादार श्रीमती शालू मित्तल, संध्या गोयल, जूली बंसल, अपेक्षा बंसल शामिल रहे।
श्रीराम ध्वजा यात्रा हनुमान मंदिर हनुमान चौक शामली रोड़ चलकर भगतसिंह रोड़,शिव चौक, टाउनहॉल रोड़, श्रीबालाजी चौक, मालवीय चौंक से गांधी कॉलोनी पुल, पचेड़ा रोड से होते हुए श्रीसालासर बालाजी धाम पर महाआरती व प्रसाद भोग भंडारे के साथ संपन्न हुई।