गाजियाबाद। मुरादनगर में दस दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी रावली रोड कॉलोनी निवासी महिला मुवाशिरा उर्फ भूरी की दिल्ली स्थित अस्पताल में रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मुवाशिरा की मां ने ससुराल वालों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुवाशिरा की मौत के बाद पुलिस धाराएं बढ़ा रही है।
मुजफ्फरनगर को मिली आवासीय कॉलोनी की सौगात, मंत्री कपिल देव की मांग पर मिली मंजूरी
डासना निवासी मुन्नी ने बताया कि उनकी पुत्री मुवाशिरा उर्फ भूरी का निकाह वर्ष 2005 में मुरादनगर के रावली रोड स्थित कुरैशियन मस्जिद के पास रहने वाले इन्तखाव आलम से हुआ था। आरोप है कि इन्तखाव आलम और उसके परिवार वाले शुरू से ही मुवाशिरा को प्रताड़ित करते थे।
आरोप है कि बीती 25 फरवरी को इन्तखाव उसके भाई व भाभी ने मुवाशिरा को स्नानघर में बंद कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। मुवाशिरा के मायके वालों ने घटना की जानकारी लगने पर उसे दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां रात उपचार के दौरान मुवाशिरा की मौत हो गई।। एसीपी मसूरी का कहना है कि मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।