गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने होली से पहले गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से सस्ती दरों पर गांजा खरीदकर एनसीआर और प्रदेश के अन्य जिलों में गांजा बेचते हैं। उड़ीसा से कैंटर में पुरानी साड़ियां खरीदी गई और उनकी गठरी में रखकर करीब सवा कुंतल गांजा लाया जा रहा था। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कैंटर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए 121 किलोग्राम गांजे की कीमत करीब 60.50 लाख रुपये है। पकड़े गया मोहित यादव(25) निवासी ग्राम नंगला सेवा थाना निधौली कलां जनपद-एटा अंतर्राज्यीय तस्कर है। जबकि इसका साथी कैंटर चालक देवराज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया है।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
बताया कि देवराज के पास उसने कासगंज में गाड़ी चलाना सीखा। देवराज ने कैंटर मालिक मोहित से मिलवाया था। वह कैंटर में दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माल लोड करके उड़ीसा पश्चिम बंगाल ले जाते थे। वापसी में उड़ीसा के ब्रह्मपुरी गांव से गांजा लेकर कैंटर में लोड माल के बीच में रख लेते थे।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
कैंटर मालिक मोहित देवराज और मोहित यादव को 25-25 हजार रुपये प्रति फेरा देने का आश्वासन दिया था। पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि कैंटर मालिक मोहित और चालक देवराज निवासी कासगंज को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।