Friday, January 24, 2025

मुज़फ्फरनगर में अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट से दो किशोरों की मौत, गुस्साए सड़क पर लगाया जाम

खतौली्- अवैध रूप से बने पटाखा गोदाम में अचानक हुए विस्फोट में दो दलित किशोरों की दर्दनाक मौत होने के साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए धमाके से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मलबे में दबे घायल किशोर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक किशोरों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर सड़क पर जाम लगा दिया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव केलवाड़ा निवासी हसीन तीरगर ने पटाखे बनाने और स्टोर करने का लाइसेंस ले रखा है। बताया गया हसीन लाइसेंस की शर्तों के विरुद्ध गांव में ही रहने वाले अपने भतीजे शादाब पुत्र शकील तीरगर के मकान के ऊपरी हिस्से में पटाखे बनाने और स्टोर करने का काम कर रहा था। बताया गया सोमवार प्रात साढ़े छ बजे के आसपास शादाब के मकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई।

तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शादाब के मकान के ऊपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ग्रामीणों का हुजूम लग गया। इसी दौरान तेज़ धमाके के साथ शादाब के मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे का लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पमनावली चौकी इंचार्ज एसआई नरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू करके हादसे की सूचना आला अधिकारियों को दी।

आनन-फानन सीओ रविशंकर मिश्रा और कोतवाल मुकेश कुमार दल-बल के साथ गांव केलावडा पहुंच गए। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने लेंटर के नीचे दबे तीन किशोरों को बाहर निकाला। बताया गया आग में झुलसने के अलावा लेंटर के नीचे दबे किशोरों 15 वर्षीय पारस पुत्र गजे सिंह और दीपांशु पुत्र ऋषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किशोर बिट्टू निवासी गांव सिखेड़ा चालीस प्रतिशत झुलसने से गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल किशोर बिट्टू को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने इसे मेरठ रैफर कर दिया। पारस और दीपांशु की विस्फोट की चपेट में आकर मौत होने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया

। गांव निवासी दो दलित किशोरों की मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने मृतक आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराए जाने और मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर गुस्साए ग्रामीण शांत हुए। मृतक किशोरों पारस के पिता गजे सिंह और दीपांशु के पिता ऋषिपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शादाब उनके पुत्रों को रविवार शाम को घर से बुलाकर ले गया था। सोमवार प्रात दोनो की विस्फोट में मौत होने की खबर मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!