नोएडा। जीआईपी मॉल के पास सड़क किनारे एक ट्रक का टायर बदल रहे तीन लोगों को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक सवार को एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल के पास एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय तीनों पंचर ट्रक का टायर बदल रहे थे। उसी समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जीआईपी मॉल के पास एक ट्रक खराब हो गया था। ट्रक चालक बिन्नु पुत्र राजू 25 वर्ष तथा अश्वनी व शिवा नीचे उतरकर ट्रक का टायर बदल रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया, तथा तीनों को टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बीन्नू को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अश्वनी और शिवा की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाइक सवार को एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया था। इस संबंध में कंवर सिंह पुत्र लाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका छोटा भाई हरवीर उम्र 40 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर वेब सिटी से लाल कुआं जा रहा था। पीड़ित के अनुसार हरिश्चंद्र के बाग के पास एक रोडवेज बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में हरवीर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस रोडवेज चालक की तलाश कर रही है।