Sunday, April 20, 2025

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

शामली। जिले के एक प्रमुख भाजपा नेता की रंगीन मिजाजी शहर में वायरल हो गई है । बड़े ओहदे पर आसीन भाजपा के यह रंगीन मिजाज नेता एक महिला से अश्लील चैट कर रहे थे ।

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

महिला को नग्न शरीर दिखाने के लिए बाध्य कर रहे थे। महिला ने इनकार कर दिया और आखिर में बीजेपी नेता से तंग आकर महिला नेसोशल मीडिया पर सारा मामला वायरल कर दिया।

पिछले 10 साल में 15 लाख भारतीयों ने छोड़ दी देश की नागरिकता, सबसे ज़्यादा गुजरातियों को लग रहा देश में अब खतरा !

शामली के एक दिग्गज बीजेपी नेता है,जो वर्तमान में जिम्मेदार पद पर भी आसीन है, वह अपनी रंगीन मिजाजी के लिए शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

नेताजी ने शहर में एक समुदाय की एक महिला को व्हाट्सएप चैट करना शुरू किया।

व्हाट्सएप चैट में नेताजी महिला को अश्लील अंग प्रदर्शन करने के लिए दबाव देते रहे, महिला से नग्न शरीर दिखाने की भी मांग की। जिससे महिला ने साफ इनकार कर दिया तो नेताजी ने महिला से पति के घर आने-जाने के बारे में पूछा, महिला ने कहा कि मेरे पति का आने-जाने का कोई समय नहीं है, जिसके बाद भी नेताजी लगातार उस पर मिलने का दबाव बनाते रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता की रंगीन मिजाजी की वीडियो वायरल

आपको बता दें कि शामली के एक वरिष्ठ भाजपा नेता की रंगीन मिजाजी की वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया है। उक्त भाजपा नेता का पूर्व में भी विवादों से गहरा नाता है।

यह भी पढ़ें :  ब्राह्मणों के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने पर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज

अपने घर के अंदर बैठी महिला के घर के पास कुछ धार्मिक आयोजनों की आवाजें आ रही हैं। बात करने वाले नेताजी महिला से इस आवाज के बारे में पूछते है, तो महिला बताती है कि घर के पास एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है।

जिस पर भाजपा नेता ने पूछा कि बच्चे कहां हैं, महिला ने जवाब दिया बच्चे बाहर खेल रहे हैं और मैंने मकान का गेट बंद कर रखा है।

इसी दौरान उक्त नेता ने महिला से पूछा कि उसने जब उसे छुआ था तो कैसा महसूस हुआ था। महिला इस पर कोई जवाब नहीं देती है।

करीब दो मिनट 41 सैकेंड की वायरल वीडियो में फिर उक्त नेता ने महिला से कहा कि वह अपने ऊपर के कपड़े उतार कर अपना जिस्म दिखाए, इस पर महिला कहती है, उसने ऐसा तो कभी सोचा भी नहीं था, तो वह कहता है तो इसके लिए मन बना लो और जब बन जाए तो अच्छा लगेगा।

इसके अलावा महिला के साथ उक्त भाजपा नेता की चैट वायरल हो रही है, जिसमें नेताजी महिला से उसके पति के बारे में पूछते हैं, हालांकि बाद में नेता जी की तरफ से ये मैसेज डिलीट कर दिया गया।

जिस पर महिला लिखती है, उनके आने का कोई टाइम नहीं है। कभी भी आ जाते हैं, कभी भी चले जाते हैं। आपको इनसे (पति) कोई काम था क्या?

महिला कहती है फ्री होते ही वॉयस कॉल कर लूंगी आपको।

नेताजी बोले पहले दो हाथ जोड़ कर (इमॉजी) भेजना, फिर मेरे दो हाथ का इंतजार करना। नेता जी
आगे कहते हैं, कि पूरा दर्शन बात करते-करते या चुपचाप जैसा संभव हो, कराओ।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने संभाला कार्यभार, जनसुनवाई में लापरवाही पर कार्रवाई के दिए संकेत

महिला ने पूछा पूरा दर्शन? नेताजी- हां!

महिला, ऐसा कुछ भी नहीं है, मुझमें जिसके लिए आप इतने एक्साइटिड हो रहे हो। सिंपल सी हूं।

महिला नेताजी के पोस्ट को वायरल करते हुए लिखती है मैंने नहीं किया ये कभी।

नेताजी, आज हमारे लिए जान!

महिला पूछती है आप इतने सक्सेसफुल कैसे हैं। आपके पास बहुत सी महिलाएं भी हैं, मुझमें ऐसा क्या देख लिया आपने?

नेताजी, अच्छी लगी आप! मीठी-मीठी बातें आपकी।

नेताजी की महिला को की गई यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

महिला ने बताया कि नेताजी उन्हें लगातार इस तरह की चैट करके परेशान करते रहते हैं और भी कई महिलाएं नेताजी से परेशान है।

नेताजी से इस बारे में जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने किसी आयोजन में व्यस्त होने का बहाना करके फोन काट दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय