गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र के गांव दीनानाथ पुट्टी निवासी मनोज कुमार के नौ माह के शिशु का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के 14 घंटे बाद ही पुलिस ने उधमसिंह नगर से शिशु को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश मनोज कुमार निवासी हरहरपुर नासिरपुर थाना उझानी जनपद बदायूं, महावीर निवासी गांव बांसखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर और हरबंश सिंह निवासी गांव बांसखेड़ा, काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर हैं।
वेव सिटी एसीपी लिपी नागायच ने बताया कि पीड़ित मनोज और अपहरण करने वाला आरोपी मनोज कुमार हापुड़ स्थित फैक्टरी में एक साथ काम करते हैं। इसी फैक्टरी में काम करने वाले आरोपी महावीर ने मनोज से एक बच्चे की एवज में 80 हजार रुपए दिलाने का लालच दिया था।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
आरोपी मनोज अपने दोस्त पीड़ित मनोज के घर और बच्चे का अपहरण लिया। बच्चे का अपहरण कर गांव बांसखेड़ा उद्यमसिंह नगर निवासी निसंतान हरबंश को 80 हजार रुपए में बेच दिया था। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।