मेरठ। ड्यूटी से घर लौट रही एक युवती के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने दौराला चौराहे पर युवती से अभद्रता की। युवती के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला।
दौराला निवासी युवती ने बताया कि वह मेरठ में नौकरी करती है। देर रात वह डयूटी से घर लौट रही थी। टेंपो चौराहे पर वह अपने भाई का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान चौराहा पर बाइक सवार एक युवक ने उससे बाइक पर बैठाकर छोड़ने की बात कही। विरोध किया तो युवक ने अभद्रता शुरू कर दी।
युवती के शोर मचाने पर युवक धमकी देकर भाग निकला। युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।