मुजफ्फरनगर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में वेस्ट प्लास्टिक से लदे तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की हैं। मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेआरएफ रवीश प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्लास्टिक वेस्ट से भरे तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जौली रोड से शहर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने चारों वाहनों को पकड़ लिया।
वाहनों को सीज कर मखियाली चेक पोस्ट पर खड़ा कराया गया है। इन वाहनों में वेस्ट प्लास्टिक और रेक्सीन भरा हुआ था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इसके अलावा भी रवीश प्रताप सिंह ने सिखेड़ा थाने पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने जानसठ रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्टरी के सामने खड़े ट्रक की जांच की, तो उसमें वेस्ट प्लास्टिक लदा पाया। यह वेस्ट प्लास्टिक दिल्ली से मुजफ्फरनगर भेजा गया था।