गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर के कलछीना गांव के पास हवा हवाई रेस्टोरेंट के सुपरवाइजर को हमलावरों ने कार से कुचलने का प्रयास और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
हमलावरों ने जान बचाने के लिए खेतों में भागे नितिन चौधरी को पकड़ लिया और पिस्टल से फायरिंग की। अंधेरे में निशाना चूकने के बाद हमलावरों ने नितिन को पिस्टल की बट और लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। हापुड़ मार्ग से गुजर रही डायल 112 पुलिस ने नितिन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गांव खंजरपुर निवासी नितिन चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित हवा हवाई रेस्टोरेंट में सुपरवाइजर हैं। एक माह पूर्व उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन की है। नितिन चौधरी ने बताया कि बीते देर रात सद्दाम नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां बैठने के रुपयों को लेकर स्टाफ के साथ विवाद हो गया था। इस बात को लेकर रेस्टोरेंट के अन्य स्टाफ और सद्दाम के बीच नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया था। घटना के अगले रात 12 बजे वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने गांव निवासी साथी के साथ बाइक द्वारा घर लौट रहे थे।
आरोप है कि लौटते समय रेस्टोरेंट से ही एक संदिग्ध कार उनका पीछा करने लगी। जैसे ही वह कलछीना गांव के समीप पहुंचे तभी कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। बाइक के गिरने के बाद नितिन अपने साथी के साथ खेत की तरफ भागे। साथी भागकर ईख में छिप गया मगर, पांच से छह हमलावरों ने नितिन को घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। अंधेरे के कारण निशाना चूक गया। इसके बाद हमलावरों ने पिस्टल की बट व लोहे की रॉड से उनके सिर व पैरों पर तबाड़तोड़ प्रहार किए।
हमले के दौरान नितिन ने मुख्य आरोपी सद्दाम को पहचान लिया। लहूलुहान नितिन अचेत हो गए। इसके बाद हमलावर नितिन को मृत समझकर वहां से भाग गए। कुछ देर बाद होश आने पर नितिन किसी तरह हापुड़ मार्ग पहुंचे तो वहां गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नितिन चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई है।