नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में रहने वाले डॉग लवर के लिए अच्छी खबर आई है। नोएडा प्राधिकरण 9 फरवरी को सेक्टर-33 स्थित पार्क में पेट-रोल इवेंट के तहत डाॅग शो कराने जा रहा है। डाॅग शो में देश-विदेश के डाॅग्स नोएडावासियों को कैटवाॅक करते दिखेंगे। डाॅग शो के भव्य आयोजन के लिए नोएडा सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
नोएडा प्राधिकरण द्वारा 9 फरवरी (रविवार) को शिवालिक पार्क (शिल्पहाट के समीप) सेक्टर-33 में पेट-रोल कार्निवल 2025 नाम से डॉग शो का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन एक दिवसीय होगा। प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित रहेगा। इस शो में शामिल होने के लिए पालतू कुत्तों के स्वामी प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए www.pet-roll.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार डॉग शो में 250 से अधिक कुत्तों को 35 नस्लों में विभाजित किया जाएगा, जहां वे रोमांचक मुकाबलों में भाग लेंगे। डाॅग शो का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जजों द्वारा पालतू कुत्तों के प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया जायेगा।
डाॅग शो के भव्य आयोजन में पेट फैशन शो सबसे अनोखा होगा। जहां पालतू जानवर अपने स्टाइल का प्रदर्शन करेंगे। सर्वश्रेष्ठ लेडी डॉग हैंडलर, सर्वश्रेष्ठ बाल डॉग हैंडलर (14 वर्ष से 18 वर्ष) को चयनित कर पुरस्कार दिया जायेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के म्यूजिकल बैंड और डीजे कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में 10 फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे। वहीं ग्रूमिंग पार्टनर स्कूपी स्क्रब द्वारा पालतू जानवरों की ग्रूमिंग और प्रशिक्षण का प्रदर्शन और कुत्तों का फैशन शो भी आयोजित किये जायेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली नस्लों में जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर रिट्रीवर, उछशुड, बीगल बॉक्सर सेंट बर्नार्ड, शीह राजू तिब्बती मास्टिफ, पोमेरेनियन, अकिता. इंग्लिश मास्टिफ, चिहुआहुआ, पग, बुलडोंग, ग्रेट डेन वॉर्कशायर टेरियर, बिशॉन फिस ल्हासा आसो, कंच बुलडॉग सलुकी व्हिपेट और टीय पूडाल शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान पेट एडॉप्शन ड्राइव अग्रणी एनजीओ के सहयोग से ऑन-द-स्पॉट गोद लेने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही मुफ्त पशु चिकित्सक परामर्श और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं जैसे-कृमि मुक्ति, एंटी रेबीज वैक्सीन आदि की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रीमियम कुत्ते के भोजन, कुत्ते के सामान, कुत्ते के कपड़े, ट्रीट ब्रांड आदि के लिए स्टाॅल भी लगाये जायेंगे।