Thursday, December 19, 2024

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (आसपा) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की नीतियों और सपा की राजनीति को कठघरे में खड़ा करते हुए अपनी पार्टी को दलित और बहुजन समाज की असली आवाज बताया।

मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !

 

चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “योगी सरकार सत्ता में आने के बाद अहंकार में डूब जाती है। जब सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी, तो हम उनकी कुर्सी छीन लेंगे।”

 

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

 

झांसी में एक अस्पताल में लगी आग और उसमें 10 बच्चों की मौत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “10 मांओं की कोख सूनी हो गई, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने असंवेदनशील हैं कि उनके पास कोई जवाब नहीं है। चुनाव के समय मुख्यमंत्री को जनता की याद नहीं आती।”

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 

चंद्रशेखर ने योगी आदित्यनाथ के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में उनके नारों का कोई मतलब नहीं है। यह अलायंस पूरी तरह बेमेल है। मुख्यमंत्री के झांसे में न आएं।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “अखिलेश यादव ने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। उनका अलायंस एकतरफा चलाया जा रहा है, जो ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है।”उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के नेता बड़ा दिल दिखाने में नाकाम रहे हैं, इसलिए उनके सहयोगी उनसे दूर हो रहे हैं।”

भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “हम कभी भाजपा के सहयोगी नहीं बन सकते। जो मिलेगा, वह कुदरत का आशीर्वाद होगा, लेकिन हमारी पार्टी बहुजन समाज की आवाज को दबने नहीं देगी।”

चंद्रशेखर ने मीरापुर उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, “बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है। मुझे घेरना आसान नहीं है। अगर चुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए, तो हम सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे और अपनी कमियों को दूर करेंगे।”

रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति को देखकर चंद्रशेखर ने कहा, “जनता अब बदलाव चाहती है। भाजपा की नीतियां और सपा की राजनीति विफल हो चुकी है। बहुजन समाज की आवाज अब दबने नहीं दी जाएगी।”

चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया कि इस उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी कड़ा मुकाबला करेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “हमने मेहनत की है और बहुजन समाज को एकजुट किया है। यह उपचुनाव हमारे संघर्ष का प्रतीक है।”

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय