Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में एक लाख रिश्वत लेते सीजीएसटी अधीक्षक का चालक गिरफ्तार

गाजियाबाद। सीबीआई ने छापा मारकर सीजीएसटी अधीक्षक आफताब के निजी ड्राइवर सचिन को फर्म संचालक अनिल राघव से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। छापा लगने की सूचना मिलते ही रिश्वत लेने के आरोपी अधीक्षक आफताब व निरीक्षक विकास भाग गए। छापे के दौरान कार्यालय में मौजूद सहायक आयुक्त जेके रजनीश से भी सीबीआई ने पूछताछ की।

 

सरकार किसानों का कर रही शोषण, एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई, गौरव टिकैत ने 17 की पंचायत के लिए किया जनसम्पर्क

[irp cats=”24”]

 

शिकायतकर्ता अनिल के अनुसार सीजीएसटी अधीक्षक आफताब और निरीक्षक विकास ने उनसे दो लाख रुपये मांगे थे। इसकी पहली किस्त एक लाख रुपये अधीक्षक के निजी चालक सचिन ने ली। सीबीआई की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा विहार निवासी अनिल राघव की होम केयर सॉल्यूशन (एचसीएस) फर्म है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान की पैकिंग की जाती है। अनिल ने सीबीआर्ई को बताया कि समय पर जीएसटी फाइल करते हैं। दोनों अधिकारियों ने फर्म से खरीद और बिक्री का बिल मांगा था, जिसे अनिल ने जनवरी में जमा करा दिया था।

 

सीएम डैशबोर्ड में मुज़फ्फरनगर पहुंचा 55 वें स्थान पर, डीएम ने अफसरों को लगाई लताड़

 

इसी बीच दोनों अधिकारियों ने अनिल को कार्यालय बुलाया और फर्म के बिलो में गड़बड़ी बताकर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। आरोप है कि 10 फरवरी को निरीक्षक विकास ने व्हाट्सएप कालिंग से रिश्वत मांगी। सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच की। इसके बाद जाल बिछाकर छापा मारा, लेकिन भनक लगते ही दोनों अधिकारी भाग गए और ड्राइवर के पास रिश्वत की पहली किश्त के एक लाख रुपये बरामद हुए। सीबीआई ने मेरठ में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। इसमें अब तक कई संपत्तियों में निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय