शामली। जिले में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर, और सीनियर वर्ग में बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में निम्नलिखित 8 खेल विधाओं को शामिल किया गया है: एथलेटिक्स,कुश्ती,कबड्डी,वॉलीबॉल,फुटबॉल,भारोत्तोलन,जूडो,बैडमिंटन सबसे पहले प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से 3 दिन पहले या प्रतियोगिता के दिन सुबह 10 बजे से पहले अपनी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
रजिस्ट्रेशन के समय 1 फोटो और आधार कार्ड की प्रति साथ लाना अनिवार्य है। 21 नंवबर स्थान: हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में की जाएगी। 22 नंवबर स्थान जूनियर हाई स्कूल, बन्तीखेडा में की जाएगी। 23 नंवबर स्थान: ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, पावटी कलां की जाएगी। विकासखण्ड कांधला, 25 नंवबर स्थान: ग्रामीण स्टेडियम, पंजोखरा की जाएगी। विकासखण्ड शामली: 26 नंवबर स्थान: शहीद ऊधम सिंह ग्रामीण स्टेडियम, शामली की जाएगी
असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है
प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। जिला प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराएं और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें।