मोरना। मीरापुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने क्षेत्र में रोड शो निकाला। रोड शो मीरापुर, गंगदासपुर, बेहडा सादात, चौरावाला, मोरना, ककराला, युसुफपुर होता हुआ भोपा बस स्टैण्ड पहुंचा, जहां जयंत चौधरी के सम्बोधन के साथ रोडशो का समापन हो गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बेहडा सादात में कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए लखनऊ में जाकर समझाना पडेगा कि क्षेत्र में किस कार्य की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने सडकों का जाल बिछा दिया है। सांसद विधायक आपके होंगे तो और अधिक विकास होगा। महापुरूषों के द्वारा किये गये कार्यों को हमें आगे बढाना है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर और चौधरी चरणसिंह ने दबे कुचले वर्ग जिनकी तरफ किसी की निगाह नहीं जाती जो अपनी मेहनत के दम पर समाज में अपना स्थान पा रहे हैं, के बारे में हमेशा सोचा है।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
इस क्षेत्र का मिजाज हमेशा मजबूती का रहा है। खेती भी करते हैं, मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। किसी के सामने आपने भीख नहीं मांगी। ऐसे कैंडीडेट को चुने जो आपका काम कराने में सक्षम हो। चौधरी साहब को याद करते हुए मुस्कुराते हुए बूथ पर जाना। उन्होंने भोपा में कहा कि सरकार आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सोच रही है। एक समय था जब राज्य टैक्स में छूट देकर अपने आपको साबित करने का मौका देते थे। उत्तराखण्ड बनने पर टैक्स की छूट दी और औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हुए। जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों में आपस में प्रतिस्पर्धा है।
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
प्रतिस्पर्धा में वे राज्य आगे आएंगे, जहां सुशासन होगा, कानून का राज होगा, जो सबके लिए एक होगा। जो लोग आज संविधान की बात करते हैं, वे कानून का पालन करने वाले लोग नहीं है। मीरापुर क्षेत्र के लोग काम लेना भी जानते हैं, कराना भी जानते हैं। क्षेत्र के किसानों के लिए व्यापारियों के लिए श्रमिकों के लिए मजदूरों के लिए, यहां का चीनी उद्योग, खांडसारी उद्योग, गन्ने की खेती, गन्ने की फसल का बहुत बडा योगदान अपकी आजीविका में है और से ही नहीं जब से चौधरी अजीत सिंह ने यहां उद्योग स्थापित किया।
मुजफ्फरनगर क्षेत्र ने उसका बडा लाभ उठाया है। अपनी राजनीति पहचान को मजबूती देने के लिए, हर वर्ग के लिए, युवाओं के लिए, किसानों के लिए, व्यापारी के कार्य बढाने के लिए एनडीए का समर्थन करें। चौधरी साहब ने क्षेत्र में अनगिनत कार्य किये हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक प्रसन्न चौधरी, अशरफ अली, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, रालोद राष्ट्रीय महासचिव रमा नागर, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष गुड्डू तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, अजीत राठी, डॉ. अमित ठाकरान, इरम अली जैदी, सुन्दर गुर्जर, वरूण सहरावत आदि मौजूद रहे।