मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने मीरापुर की जनता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की जीत का भरोसा जताया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत मीरापुर की जनता का आभार जताते हुए की। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब मिलकर इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे। भाजपा और उनके सहयोगी दल मीरापुर चुनाव को लेकर घबराए हुए हैं।”
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “पहले सिर्फ इंजन-इंजन टकराते थे, लेकिन अब तो डिब्बे-डिब्बे भी टकराने लगे हैं। यह सरकार केवल जमीन छीनने का काम कर रही है।”
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां किसानों और नौजवानों के हितों के खिलाफ हैं। अखिलेश यादव ने कहा, “यह सरकार आज तक किसानों के गन्ने का मूल्य तय नहीं कर पाई है। भाजपा केवल जुमलेबाजी कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी ने गांव और शहर की बिजली को अलग करने का काम किया। अगर हमारी सरकार बनी, तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे और ज्यादा बिजली उपलब्ध कराएंगे।”
अखिलेश यादव ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन की एकजुटता का जिक्र करते हुए कहा, “मीरापुर में PDA की एकता देखकर भाजपा वाले घबराए हुए हैं। इन्हें अब DAP (खाद) में भी PDA नजर आ रहा है। यह चुनाव केवल एक सीट का नहीं है, बल्कि आने वाले समय में बनने वाली सरकार का रुख तय करेगा।”
महाराष्ट्र में सुरंग निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “कुछ लोग अपने नारों से समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे हैं। देखना, जो लोग महाराष्ट्र में सुरंग खोद रहे हैं, उनके ही लोग उनके लिए सुरंग खोद रहे हैं।”
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को किसान और नौजवान विरोधी बताते हुए कहा, “यह सरकार न तो किसानों के भले के बारे में सोच रही है और न ही नौजवानों के भविष्य की चिंता कर रही है। भाजपा ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया है।”
अखिलेश यादव ने कहा, “अगर प्रतिशत के आधार पर देखें, तो इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत निश्चित है। मीरापुर में भी वही एकता और भाईचारा देखने को मिलेगा, जो हमारी पार्टी की पहचान है।”उन्होंने कहा कि मीरापुर का यह उपचुनाव केवल एक सीट का सवाल नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की राजनीति के भविष्य की दिशा तय करेगा। भाजपा को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा और समाजवादी पार्टी विजयी होकर उभरेगी।