Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में एटीएम फ्रॉड करने वाला बी फार्मा का छात्र अपने साथी सहित गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना वेब सिटी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों ठग पढ़े लिखे हैं अजहर और शादाब नाम के दोनों शख्स ने बड़े और नामी बैंक में अपने खाते खुलवा रखे थे और उनके एटीएम कार्ड भी बनवा रखे थे, इनके पास से 72 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

एसीपी वेब सिटी रविर प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी एटीएम के कम जानकार लोगों को मदद के बहाने बहला-फुसलाकर उनका का कार्ड बदल लेते थे। यह शातिर कितने चालाक है कि इन्होंने एक पीओएस मशीन भी ले रखी थी जिसमें कार्ड को खुद से स्वैप कर लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को निकाल लिया करते थे।

अजहर और शादाब स्नातक और बी फार्मा जैसी पढ़ाई कर रहे थे, बावजूद इसके लोगों को ठगने का काम किया करते थे। इससे पहले भी अजहर नाम का शख्स इसी तरह ठगी के मामले में जेल जा चुका है और अभी 1 महीने पहले छूट कर बाहर आया था बाहर निकलने के बाद फिर से ठगी का काम शुरू कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय