मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेड़ी में जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग सतवीर की हत्या के मामले में पुलिस ने बाबा व नाबालिग पोते समेत पांच को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने इसी मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर चालान किया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह शहर कोतवाली के गांव बामनहेड़ी में जमीनी विवाद में जगदीश व सतवीर पक्ष में संघर्ष हो गया था। सतवीर की पेट में बल्लम लगने से मौत हो गई थी। मृतक के दो बेेटे घायल हुए थे। परिजनों ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू पुत्र जगदीश, गीता व सौरभ को बामनहेड़ी रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि इस मामले में जगदीश को उसके नाबालिग पोते के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को मुकदमे में आरोपी बनाया गया था। अब इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।