नोएडा । थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में एक डेढ़ माह की बच्ची को चोटिल अवस्था में उसके माता-पिता भर्ती करके अस्पताल से भाग गए। थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर- 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि 15 जुलाई को एक महिला और पुरुष सेक्टर 30 स्थित स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में आए। उन्होंने डेढ़ माह की अज्ञात बच्ची को अस्पताल में चोटिल अवस्था में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसी बीच महिला पुरुष वहां से भाग गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है।